NEWS - Silver Screen

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने एक बार फिर कहर बरपाया है। धार्मिक आयोजन की जगह पर मंगलवार को हुए ब्लास्ट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 80 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर आयोजित समारोह में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा थी। घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, मृतक की संख्या में इजाफा हो सकता है।

किसी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
गृह मंत्रालय ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन आत्मघाती हमले का शक तालिबान पर जताया जा रहा है। उधर, आतंकी संगठन तालिबान ने इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके को सील कर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DuHPxX

No comments: