NEWS - Silver Screen

इस्लामाबादः भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के उस बयान पर पाकिस्तान सेना ने नाराजगी जताई है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को सेक्युलर देश बनने की सलाह दी थी। पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पहले भारत सेक्युलर देश बनकर दिखाए। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि पाकिस्तान इस्लामिक देश है। हमें कोई देश यह न सिखाए कि उसे कैसा बनना चाहिए। गफूर ने कहा कि भारत में मुस्लिमों की कैसी स्थिति है उस पर भारत को ध्यान देना चाहिए। भारत पर शांति प्रक्रिया के लिए बातचीत की पहल न करने को लेकर भी गफूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की।

रावत ने ये दिया था ये बयान

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि पाकिस्तान एक इस्लामिक देश बन गया है अगर भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखना है तो उसे सबसे पहले सेक्युलर देश बनना पड़ेगा। रावत ने पाकिस्तान के दोहरे मापदंड पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। बता दें कि भारत सरकार ने कई बार पाकिस्तान की तरफ से आए बातचीत के प्रस्ताव को यह कह कर खारिज दिया था कि पहले पाक आतंकवाद पर रोक लगाए।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PnWL3c

No comments: