NEWS - Silver Screen

निक्को। पाकिस्तान में महंगाई के चलते लोगों के बीच सस्ते और गर्मी से निजात दिलाने वाले गुफानुमा मकान लोकप्रिय हो रहे हैं। यह भूकंप और बम रोधी भी है। इस्लामाबाद से उत्तर-पश्चिम इलाके में एक गांव में लोग इन दिनों इस तरह के मकानों में रह रहे हैं। पार्षद हाजी अब्दुल राशिद ने बताया कि इस्लामाबाद से कोई 60 किलोमीटर दूर हसन अब्दल गांव में करीब 3,000 लोग ऐसे गुफानुमा घर में रह रहे हैं। राशिद भी खुद ऐसे ही एक घर में रहते हैं। उनका कहना है कि बेहतर होने के साथ सस्ते हैं। इसे बनान भी आसान है। ऐसे में यहां के लोग ऐसे मकानों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

अमरीकी प्रतिबंधों को नजरअंदाज कर रूस से भारत ने किया बड़ा सैन्य समझौता

दीवार पर मिट्टी से होता प्लास्टर

इस गुफा की खुदाई सामान्यत हाथों से ही की जाती है,दीवारों को प्लास्टर करने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। यह इलाका मुगलों द्वारा बसाया गया और इस वजह से कोई पांचवी सदी पहले से ही वहां के लोग ऐसी गुफाओं में रह रहे हैं। वहीं,अब मकानों की बढ़ती कीमत के कारण यह लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है,जिसकी कीमत शहरी मकानों की तुलना काफी कम है। इन गुफाओं में रहने वाले लोग पाकिस्तान के मौसम के अनुकूल इस ढांचे में रहने का सुझाव दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह 40 डिग्री के तापमान में भी ठंडा रहता है और ठंड के मौसम में गर्म रहता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BmheBt

No comments: