इस्तांबुल। तुर्की के तट और यूनान के सामोस प्रायद्वीप के बीच एजियन सागर में शुक्रवार को आए शक्तशाली भूकंप के बाद तुर्की में तबाही का खौफनाक मंजर देखने को मिला है। कई बड़ी-बड़ी इमारतें देखते ही देखते जमींदोज हो गई।
भूकंप के इस शक्तिशाली झटके से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 709 लोग घायल हैं। वहीं, यूनान के सामोस प्रायद्वीप में कम से कम चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने जानकारी दी है कि तुर्की के तीसरे सबसे बड़े शहर इजमिर में 17 लोगों की मौत हुई है, जबकि 709 लोग घायल हुए हैं।
राजधानी इस्तांबुल स्थित कांडिली वेधशाला एवं भूकंप अनुसंधान संस्थान के निदेशक हलूक ओजेनर ने जानकारी देते हुए बताया है कि भूकंप के बाद इजमिर जिले के सेफेरिसार में छोटी सुनामी भी आई है।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने ट्वीट करते हुए बताया है कि राहत बचाव का कार्य जारी है। राहत-बचाव के लिए 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं।
वहीं, इजमिर के गर्वनर यावूज सलीम कोसगर ने कहा कि मलबे में दबे कम से कम 70 लोगों को बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं और चार ध्वस्त हो गई हैं। वहीं आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया है कि कम से कम 12 इमारतों में खोल एवं बचाव कार्य चल रहा है।
भूकंप के बाद दिखा खौफनाक मंजर
आपको बता दें कि आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई है। यूनानी मीडिया के मुताबिक, जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए सामोस और अन्य प्रायद्वीपों में रहने वाले लोग आनन-फानन में अपने-अपने घरों से बाहर भागते हुए देखे गए। कई जगहों पर भूस्खलन की भी घटनाएं घटी है, वहीं कई इमारतें भरभरा कर गिर गईं।
सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें साफ तौर पर भूकंप के दौरान गिरती और हिलती हुई इमारतों को देखा जा सकता है। भूकंप के बाद तबाही के खौफनाक मंजर भी सामने आए हैं।
तुर्की में कब आया था सबसे विनाशकारी भूकंप
आपको बता दें कि तुर्की पैसिफिक के 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है। यानी कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। तुर्की के इतिहास में अब तक कई ऐसे विनाशकारी भूकंप के झटके आए हैं, जिसमें हजारों लोगों की जान गई है। 13 दिसंबर 115 को तुर्की में महा विनाशकारी भूकंप आया था। इसमें लगभग 2.6 लाख लोगों की मौत हुई थी।
- 13 दिसंबर 115: एंटियोक में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें लगभग 2.6 लाख लोगों की मौत हुई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oH5QXJ
No comments:
Post a Comment