नई दिल्ली। तुर्की ( Turkey ) और ग्रीस बॉर्डर पर आए शक्तिशाली भूकंप ( Earthquake ) के तेज झटकों ने जमकर तबाही मचाई है। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.0 मापी गई है। यही नहीं भूकंप के बाद ग्रीस में सुनामी ने भी दस्तक दे डाली। जोरदार भूकंप के झटकों के चलते इजमिर में कई जगह इमारतें गिर गई हैं। इस भूकंप में 17 लोगों की जान चली गई है जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
ममता सरकार और राज्यपाल के बीच लगातार बढ़ रहा विवाद, ये 5 मुद्दे जब दोनों आए आमने-सामने
तुर्की के तट और यूनान के सामोस प्रायद्वीप के बीच एजियन सागर में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप ने तुर्की में जमकर कहर बरपाया। भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था।
तुर्की के तटीय शहर इजमिर में इमारतें गिर गई हैं। तुर्की मीडिया के मुताबिक, इजमिर के गवर्नर ने कहा कि 70 लोगों को बचाया गया है। आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि तुर्की के तीसरे सबसे बड़े शहर इजमिर में 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 709 लोग घायल हैं। विभाग के मुताबिक 12 से ज्यादा इमारतों में बचाव काम चल रहा है।
वहीं तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री का बयान सामने आया है। फखरुद्दीन ख्वाजा ने ट्वीट कर कहा है कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TH7n1w
No comments:
Post a Comment