दक्षिण कोरिया ने अटकलों को बताया गलत, कहा- किम जोंग उन जिंदा और स्वस्थ्य हैं - Silver Screen

दक्षिण कोरिया ने अटकलों को बताया गलत, कहा- किम जोंग उन जिंदा और स्वस्थ्य हैं

Share This

सोल। उत्तर कोरिया (North korea) के तानाशाह किम जोंग उन (kim Jong-un) की सेहत को लेकर बीते कुछ दिनों से कई तरह की अटकले लगाई जा रही हैं। उनकी सेहत को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं। कुछ में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है, तो कुछ में उन्हें कोमा में बताया जा रहा है। इसके उलट दक्षिण कोरिया का दावा है कि किम जिंदा और स्वस्थ्य हैं।

कोरोना वायरस के खतरों को लेकर गंभीर नहीं ये नेता, जनता को दे रहे गलत संदेश

दक्षिण कोरिया (south Korea) के राष्ट्रपति की फॉरेन पॉलिसी अडवाइजर चुंग-इन मून का कहना है कि किम को लेकर हमारी सरकार का रुख कायम है। उन्होंने कहा कि किम जोंग उन जिंदा हैं और स्वस्थ्य हैं। वह 13 अप्रैल से ही देश के वोनसन क्षेत्र में रह रहे हैं। इस दौरान कोई भी संदिग्ध गतिविधियां नहीं देखी गई हैं।

कामगारों के प्रति आभार जताया

किम की खराब सेहत की अटकलों के बीच उत्तर कोरिया के सरकारी अखबार रोडोन्ग ने रविवार को जानकारी दी कि किम ने उन कामगारों के प्रति आभार जताया है जो कि समजीयोन शहर की कायापलट पर काम कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब उत्तर कोरियाई अखबार ने किम की गतिविधियों को लेकर स्टोरी की हो। वह लगातार उनके कार्यक्रम को फॉलों करता रहा है।

किम को जनता के बीच नहीं देखा गया

हांगकांग मीडिया सैटलाइट टीवी के वाइस डायरेक्टर शिनजान झिंगजउ ने दावा किया था कि इस बात के ठोस सबूत हैं कि किम की मौत हो चुकी है। किम को 11 अप्रैल के बाद से ही जनता के बीच नहीं देखा गया है। वहीं दक्षिण कोरियाई अखबार डेली एनके जो कि उत्तर कोरिया मामले को देखता है, उसने कहा था कि किम के हार्ट की सर्जरी की गई है।

अखबार के अनुसार वह बहुत ज्यादा स्मोक करते हैं और जरूरत से ज्यादा काम करते हैं। ऐसे में वे बीमारी के शिकार हो गए थे। उन्हें मोटापे की भी समस्या है। अखबार का कहना है कि हयांगसान काउंटी में उनका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि किम की सेहत में सुधार होने के बाद मेडिकल टीम 19 अप्रैल को प्यांगयांग लौट आई थी, वहीं कुछ मेडिकलकर्मी भी मौजूद हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2y2QTJR

No comments: