मलेशिया: नई सरकार को लेकर माथापच्ची, महातिर से इस्तीफा वापस लेने की भी गुजारिश जारी - Silver Screen

मलेशिया: नई सरकार को लेकर माथापच्ची, महातिर से इस्तीफा वापस लेने की भी गुजारिश जारी

Share This

कुआलालंपुर। मलेशिया (Malaysia) में इस वक्त राजनीतिक उठापठक का दौर है। हाल ही में देश के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ( Malaysian PM Mahatir Mohammad ) ने अपना इस्तीफा ( Resigns ) सौंप दिया था। अब उनको मनाने का दौर जारी है। 94 वर्षीय नेता के मजबूत स्थिति के चलते मंगलवार को देश की सियासत में बड़ी सरगर्मी देखने को मिली।

इस उद्देश्य के साथ महातिर ने दिया था इस्तीफा

दरअसल, रविवार को मलेशियाई मीडिया में ये रिपोर्ट्स आई थीं कि महातिर की पार्टी नई सरकार का गठन करने की योजना बना रही है। लेकिन इस नई सरकार में उनके द्वारा चुने गए उत्तराधिकारी अनवर इब्राहिम को शामिल नहीं किया जाएगा। इन सब के कारण कई सप्ताह से दोनों के बीच सियासी घमासान चल रहा है। मलेशिया के दो अहम राजनीतिक शख्सियतों में कई वर्षों से लड़ाई जारी है। हालांकि, अब महातिर को मनाने की कवायद तेज है।

मलेशियाई पीएम महाथिर मोहम्मद से इमरान खान ने की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

सुल्तान अब्दुल्ला अहमद शाह ने बनाया यह प्लान

यही नहीं, देश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ता देख दोनों गुटों के नेता पूरा-पूरा दिन नई सरकार के लिए समर्थन हासिल करने की जुगत भि़ड़ाते रहे। वहीं, दूसरी तरफ देश के सुल्तान अब्दुल्ला अहमद शाह ( Sultan Abdullah Sultan Ahmed Shah ) भी इस वक्त तत्पर नजर आ रहे हैं। सुल्तान ने चुने हुए सभी सांसदों के साथ साक्षात्कार कर यह पता करने का फैसला किया है कि वे किस गुट का समर्थन करते हैं। बताया जा रहा है कि 90 सांसदों से बातचीत की प्रक्रिया दो दिन तक चल सकती है। इस दौरान प्रत्येक सांसदों को कुछ मिनट दिए जाएंगे, उस वक्त वह अपना पक्ष रखेंगे।

कट्टरपंथी सरकार बनने के अटकलें तेज

पीएम महातिर के इस्तीफे के बाद मंगलवार को मलेशिया के राजमहल और उसके आसपास जबरदस्त सरगर्मी देखने को मिली। इस दौरान वहां कट्टरपंथी समुदाय को सत्ता में शामिल करने के लिए काफी हावी देखा गया। ऐसे में यह अटकलें तेज हैं कि कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी (MNO) बेरास्तु और बोर्नियो द्वीप के दो दलों के साथ मिलकर एक नए गठबंधन के साथ सरकार बनाने का दावा रख सकती है।

मलेशिया में सियासी हलचल तेज, PM महाथिर मोहम्मद ने दिया इस्तीफा

सोमवार को पीएम महातिर ने सौंपा इस्तीफा

गौरतलब है कि सोमवार को मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। 94 वर्षीय पीएम महाथिर मोहम्मद ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने सुबह पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) देश के राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद पार्टी के अध्यक्ष मुहयिद्दीन यासीन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए महाथिर मोहम्मद के इस्तीफे की बात कही है। उन्होंने बताया कि महातिर की पार्टी प्रबूमि बेरसतू मलेशिया ने भी गठबंधन सरकार पकातन हरप्पन को छोड़ दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2v7n1Le

No comments: