दुनिया के सबसे छोटे कद के व्यक्ति का नेपाल में निधन - Silver Screen

दुनिया के सबसे छोटे कद के व्यक्ति का नेपाल में निधन

Share This

काठमांडू। दुनिया के सबसे छोटे कद के व्यक्ति का शुक्रवार को नेपाल के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह मात्र 27 साल के थे। उनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी था। बीते कई दिनों से खगेंद्र थापा निमोनिया से पीड़ित थे। उनका कद 2 फुट 2.41 इंच था। खगेंद्र थापा काठमांडू से कोई 200 किलोमीटर दूर पोखरा में अपने अभिभावकों के साथ रहते थे।

ऑस्ट्रेलिया: भारी बारिश से जंगलों की आग पड़ी कमजोर, लेकिन अब बढ़ रहा है बाढ़ का खतरा

सिर्फ हथेली में समा जाते थे

उनके रिश्तेदारों के अनुसार निमोनिया के कारण उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा था लेकिन इस बार उनका हृदय भी संक्रमित था। उनका आज निधन हो गया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, उनकी हाइट दुनिया में सबसे कम थी। उनके पिता रूप बहादुर ने बताया कि खगेंद्र का जब जन्म हुआ था तब वह सिर्फ हथेली में समा जाते थे और उन्हें नहलाना काफी कठिन था क्योंकि उनकी हाइट बहुत कम थी।

खगेंद्र को 2010 में 18 साल की आयु में दुनिया का सबसे छोटा कद का व्यक्ति घोषित किया गया था। इससे पहले चंद्र बहादुर डांगी नाम के व्यक्ति के नाम बाद में यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया था, जिनकी हाइट 54.6 सेंटीमीटर थी। 2015 में डांगी के निधन के बाद फिर यह रिकॉर्ड खगेद्र के नाम आ गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38jc4E8

No comments: