बोलीविया: 3 मई को होंगे आम चुनाव, इवा मोरालेस के इस्तीफे के बाद से पीएम पद है खाली - Silver Screen

बोलीविया: 3 मई को होंगे आम चुनाव, इवा मोरालेस के इस्तीफे के बाद से पीएम पद है खाली

Share This

लापाज। बोलीविया ( Bolivia ) के सुप्रीम इलेक्टोरल कोर्ट (TSE) ने देश में तीन मई को आम चुनाव (General Elections ) कराने का निर्णय लिया है। कोर्ट के उपाध्यक्ष ऑस्कर हासेनट्यूफेल ने यह जानकारी दी। दक्षिणी शहर सक्रे में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मई में पहले रविवार को चुनाव होंगे।'

देश में फैली है राजनीतिक अस्थिरता

अधिकारी ने कहा कि इसकी आधिकारिक घोषणा सोमवार को की जाएगी। आपको बता दें कि दक्षिणपंथी विपक्षी समूहों ने चुनाव में धोखाधड़ी का हवाला देते हुए अक्टूबर में हुए चुना पर सवाल उठाए थे। इसके बाद देश के पहले स्वदेशी राष्ट्रपति इवो मोराल्स के चौथी बार के लिए पुनर्निर्वाचन को खारिज कर देने के बाद से देश में राजनीतिक अस्थिरता व्याप्त है।

बोलीविया: विपक्षी सीनेटर ने खुद को घोषित किया राष्ट्रपति, मोरालेस ने बताया 'नापाक तख्तापलट'

मोराल्स ने दिया था इस्तीफा

बोलीविया की सेना और पुलिस बल के विपक्ष के पक्ष में जाने और मोराल्स से समर्थन वापस लेने के बाद मोराल्स ने इस्तीफा दे दिया और वह मेक्सिको चले गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rZ9nYU

No comments: