सीरिया छोड़ने से पहले अपने ही बेस पर अमरीकी सेना ने किया था हमला, जानें क्यों की ये तबाही? - Silver Screen

सीरिया छोड़ने से पहले अपने ही बेस पर अमरीकी सेना ने किया था हमला, जानें क्यों की ये तबाही?

Share This

वाशिंगटन। अमरीकी सेना कुछ दिन पहले सीरिया से वापसी करने का ऐलान कर चुकी थी। उनके इलाके से जाते ही तुर्की सेना ने उत्तरी सीरिया पर कुर्द लड़ाकों को निशाना बनाने के लिए हमला बोल दिया, जिसमें कई जानें जा चुकी हैं। अब इससे जुड़ी एक बड़ी और चौंका देनेवाली जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, अमरीकी सेना ने सीरिया से वापसी करते हुए अपने ही एयरबेस पर हमला किया था।

बमबारी कर अमरीकी सेना ने अपना ही एयरबेस किया तबाह

हालांकि, यह हमला किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि अपने एयरबेस को तबाह करने के लिए किया गया था। बताया जा रहा है कि अमरीकी सेना ने एयरबेस में बमबारी कर उसे ध्वस्त कर दिया था। इस बाक का खुलासा सीरियाई मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया कि उत्तरी सीरिया के अल-हसाका प्रांत में स्थित अमरीकी एयरबेस को खाली करने से पहले सेना ने उसपर बमबारी की। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अमरीका ने तल बायदर में अपने मिलिट्री बेस पर बमबारी कर हवाई पट्टियां और अन्य बुनियादी ढ़ांचों को खाक में मिला दिया।

सात अक्टूबर को किया था सेना वापस बुलाने का ऐलान

यहां बता दें कि अमरीकी फौज ने जिस बेस को बमबारी कर तबाह किया है, वह अल तामर शहर के नजदीक स्थित है। यह इलाका वही हैं, जहां पर अमरीका समर्थित कुर्दिश लड़ाकों और तुर्की की सेना के बीच संघर्ष जारी है। बीते सात अक्टूबर को अमरीका ने उत्तरी सीरिया से अपनी सेना वापस बुलाने की बात कही थी। इसके दो दिन पहले ही तुर्की ने कुर्दों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू कर दिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Mv8vme

No comments: