आतंकवाद मुद्दे पर छवि सुधारने की कोशिश में पाकिस्तान, तालिबान को दे रहा शांति की नसीहत - Silver Screen

आतंकवाद मुद्दे पर छवि सुधारने की कोशिश में पाकिस्तान, तालिबान को दे रहा शांति की नसीहत

Share This

इस्लामाबाद। दुनियाभर में आतंक के मुद्दे पर घिरे पाकिस्तान ने तालिबान को एक नसीहत दी है। पाक ने आतंकी संगठन से कहा है कि वे अफगानिस्तान में चल रहे संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान निकालने में मदद करे। इसके लिए वह मौके का फायदा उठाकर अमरीका के साथ बातचीत दोबारा शुरु करे। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने तालिबान के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है।

तालिबान के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल से हुई मुलाकात

गुरुवार को तालिबान के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने कुरैशी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने तालिबान को नसीहत दी है कि युद्ध कोई समाधान नहीं है। बताया जा रहा है कि यह बैठक तालीबान को अफगान शांति प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए समझाने के लिए शुरू की गई है।

अफगान शांति वार्ता पर जोर

कुरैशी ने बैठक के दौरान तालिबान की शांति प्रक्रिया में गंभीर प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही इन प्रयासों को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाने की जरूरत को भी उजागक किया। कुरैशी ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए अभी एक अभूतपूर्व अवसर है, जिसे गंवाया नहीं जाना चाहिए। इस प्रक्रिया में मौजूदा, व्यापक क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहमति शामिल है, इस मौके का फायदा उठाने में ही समझदारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2oNVivu

No comments: