इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत से एक भयंकर विस्फोट की जानकारी मिल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी क्वेटा में अज्ञात आतंकवादियों ने एक भयंकर धमाके को अंजाम दिया। इस विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए।
नियमित गश्त के लिए गुजर रहे वाहन पर हमला
धमाका मंगलवार को हुआ। क्वेटा पुलिस के उपमहानिरीक्षक अब्दुल रजाक चीमा ने समाचार एजेंसी से कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आतंकवादियों ने उस समय विस्फोट किया, जब पुलिस वाहन शहर में नियमित गश्त के लिए वहां से गुजर रहा था। उन्होंने कहा, 'देसी बम सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल में लगाकर रखा गया था। घायलों में राहगीर और वे पुलिकर्मी शामिल हैं, जो वाहन पर सवार थे।'
Pakistan: One injured in a blast in Quetta, Balochistan. More details awaited. pic.twitter.com/eZYCpb6x2H
— ANI (@ANI) October 15, 2019
चार अन्य गाड़ियों में भी लगी आग
इस धमाके के बाद पास खड़ी चार अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई। बाद पुलिस ने इसपर काबू पा लिया। वहीं, इस घटना में घायलों को क्वेटा के सिविल हास्पिटल पहुंचाया गया, जहां के चिकित्सा अधीक्षक वसीम बेग ने कहा कि सभी घायलों की हालत स्थिर है। फिलहाल, इलाके में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35BA70t
No comments:
Post a Comment