तिघरा फिल्टर प्लांट की पंपिंग मेन लाइन में लीकेज 10 दिन बाद सुधारा, आज दक्षिण विधानसभा में नहीं होगी सप्लाई - Silver Screen

तिघरा फिल्टर प्लांट की पंपिंग मेन लाइन में लीकेज 10 दिन बाद सुधारा, आज दक्षिण विधानसभा में नहीं होगी सप्लाई

Share This

ग्वालियर। तिघरा स्थित जल शोधन संयंत्र की मेन लाइन में लीकेज होने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया। नगर निगम अधिकारियों ने इसे तुरंत ठीक करने के बजाए करीब 10 दिन बाद बुधवार को शट डाउन लिया। इस कारण प्लांट रात तक बंद रहा और दक्षिण विधानसभा की टंकियां नहीं भर पाईं, जिससे गुरुवार को होने वाली सप्लाई नहीं हो पाएगी।

 

तिघरा जल शोधन संयंत्र से दक्षिण विधानसभा जाने वाली मेन लाइन पंप हाउस के पास लीकेज हो गई। लीकेज बड़ा होने के कारण 45 एमएलडी क्षमता वाले प्लांट से बहुत कम पानी दक्षिण की टंकियों तक पहुंच रहा था। रोजाना ही टंकियां खाली रह रही थीं। अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लीकेज धीरे धीरे बढ़ता चला गया, जब हालात खराब हो गए तब बुधवार को प्लांट का शट डाउन लिया गया। इसके बाद लीकेज को ठीक किया गया, इसमें कई घंटे लग गए।

 

इस कारण सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक प्लांट बंद रहा, जिससे दक्षिण विधानसभा की अवाड़पुरा, कंकाली माता, डांग वाले बाबा की टंकियां नहीं भर पाईं। अब गुरुवार को होने वाली सप्लाई नहीं हो पाएगी। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में सीधे सप्लाई होती है, वहां भी पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी।


अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान

फिल्टर प्लांट की पंपिंग मेन लाइन से दक्षिण विधानसभा की टंकियां भरी जाती हैं, उसमें लीकेज हो गया। फिल्टर हो चुका पानी जो शहर के लोगों को सप्लाई किया जाता है वह 10 दिन से बहकर बर्बाद हो रहा था, लेकिन अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OJxyFl

No comments: