
वाशिंगटन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan ) तीन दिवसीय यात्रा पर अमरीका ( imran khan us visit ) पहुंच गए हैं। शनिवार को कतर एयरवेज के विमान से इमरान खान वाशिंगटन पहुंचे, जहां उनके साथ पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ( pak army chief qamar javed bajwa ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) चीफ फैज हामीद और इमरान के आर्थिक सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाऊद भी साथ हैं।
PTI ने ट्वीट किया इमरान की यात्रा का विवरण
पहले से ही अमरीका में मौजूद पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पीएम इमरान खान का स्वागत किया है। पाक पीएम इमरान की यात्रा का विवरण देते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं।
And the moment that everyone has been waiting for is here; Prime Minister Khan lands in US for a 3-day official visit upon POTUS @realDonaldTrump ‘s invitation. Foreign Minister @SMQureshiPTI who is already in US receives PM Khan. On way to Pakistan House now!
— PTI (@PTIofficial) July 20, 2019
#PMIKVisitingUS pic.twitter.com/JTnPBNlaCc
आपको बता दें कि आर्थिक संकट से ग्रसित पाक के खर्च में कटौती के लिए इमरान अमरीका स्थित पाक राजदूत के आवास पर ही ठहरेंगे। यही नहीं, उन्होंने इस यात्रा के लिए कतर एयरवेज की एक कमर्शियल फ्लाइट का सहारा लिया।
इमरान खान की इस यात्रा में कई बातें खास हैं।
- पाक पीएम इमरान खान अपना पद संभालने के बाद पहली बार अमरीका यात्रा पर पहुंचे हैं।
- पहली बार वाइट हाउस में पीएम के साथ दो शीर्ष जनरलों का आगमन हुआ है।
- ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी भी पाकिस्तानी पीएम का यह पहला अमरीका दौरा है।
- हाफिज सईद की गिरफ्तारी के खबरों के बीच यह दौरा काफी अहम है।
- अमरीका द्वारा रक्षा सहयोग पर रोक लगाए जाने के बाद इमरान खान-डोनाल्ड ट्रंप की पहली आधिकारिक मुलाकात है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M9Ci3U
No comments:
Post a Comment