कौन हैं प्रीति पटेल, जिनको ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने दी है यह अहम जिम्मेदारी - Silver Screen

कौन हैं प्रीति पटेल, जिनको ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने दी है यह अहम जिम्मेदारी

Share This

लंदन। बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का पद आधिकारिक रूप से संभाल चुके हैं। सत्ता संभालते ही बोरिस ने अपने कैबिनेट का भी विस्तार कर लिया है। कैबिनेट के सबसे अहम पद में भारतीय मूल की महिला प्रीति पटेल को सबसे अहम पद सौंपा है। जॉनसन की कैबिनेट में प्रीति पटले को गृह मंत्री नियुक्त किया गया है।

'आधुनिक ब्रिटेन और आधुनिक कंजरवेटिव पार्टी का हो प्रदर्शन'

इसके साथ ही पाकिस्तानी मूल के पूर्व गृहमंत्री साजिद जावेद को इस कैबिनेट में वित्त मंत्री बनाया गया है। इस नए पदभार की घोषणा से कुछ देर पहले प्रीति ने अपने संबोधन में कहा था, 'यह सबसे जरूरी है चुनी जाने वाली कैबिनेट आधुनिक ब्रिटेन और आधुनिक कंजरवेटिव पार्टी को प्रदर्शित करे।'

ब्रिटेन: पीएम पद संभालते ही बोरिस जॉनसन का ऐलान, बिना किसी किंतु-परंतु के लागू होगा ब्रेक्जिट

आपको बता दें कि विशेषज्ञों को पहले से ही उम्मीद थी उन्हें नई कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। जानिए प्रीति पटेल से जुड़ी कुछ खास बातें, जिनसे पता चलता है कि पार्टी के लिए कितनी अहम रहीं हैं प्रीति:-

  • पूर्व पीएम थेरेसा मे की मुख्य आलोचकों में से एक रहीं प्रीति पटेल ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनी हैं।
  • प्रीति कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व के लिए 'बैक बोरिस' अभियान की प्रमुख सदस्य में शामिल थीं।
  • ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (EU) से बाहर होने के पक्ष में आयोजित किए अभियान में प्रीति की सबसे अहम भूमिका रही। जून 2016 प्रीति पटेल ने 'वोट लीव' अभियान चलाया था।
  • 2010 में प्रीति पटेल विटहैम से सांसद चुनी गई थीं। इसके बाद 2015 और 2017 में भी इस पर अपनी पकड़ बरकार रखी।
  • प्रीति डेविड कैमरन सरकार में रोजगार राज्यमंत्री भी रह चुकी हैं।
  • प्रीति थेरेसा मे सरकार में अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री थीं। हालांकि, नवंबर 2017 उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। प्रीति ने
  • इजरायल के अधिकारियों के साथ गुप्त बैठकें की थी, जिस कारण राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ था।
  • गुजराती मूल की प्रीति ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के लगभग सभी प्रमुख कार्यक्रमों में शिरकत करती हैं।
  • प्रीति के माता-पिता मूल रूप से गुजराती हैं। हालांकि, पहले वे युगांडा में रहते थे और बाद में 60 के दशक में इंग्लैंड आ गए थे।
  • ब्रिटेन में प्रीति की छवि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साही प्रशंसक के रूप में बनी हुई है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yblT7c

No comments: