अमरीका: अप्रैल में सार्वजनिक होगा 'म्युलर रिपोर्ट' का संशोधित संस्करण - Silver Screen

अमरीका: अप्रैल में सार्वजनिक होगा 'म्युलर रिपोर्ट' का संशोधित संस्करण

Share This

वाशिंगटन। अमरीका में 2016 के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कथित तौर पर ट्रंप के सहयोग से रूसी हस्तक्षेप के मामले की जांच रिपोर्ट के संसोधित संस्करण को मध्य अप्रैल तक सार्वजनिक किया जा सकता है। दरअसल अमरीकी अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र ने कांग्रेस से कहा है कि रूसी दखलअंदाजी के संबंध में विशेष वकील रॉबर्ट म्युलर की गोपनीय रिपोर्ट के संशोधित संस्करण को मध्य-अप्रैल तक मिलने की उम्मीद की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बर्र ने शुक्रवार को सीनेट और हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी में शीर्ष डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन नेताओं को लिखे एक एक पत्र में कहा कि जल्द ही हर कोई खुद इसे पढ़ सकेगा। अमरीकी अटॉर्नी जनरल ने यह भी कहा कि वह एक और दो मई को म्युलर की रिपोर्ट को प्रमाणित करने के लिए दोनों पैनलों के समक्ष उपस्थित होने को तैयार हैं।

पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का पूर्व वकील गिरफ्तार, धोखाधड़ी व जबरन वसूली का आरोप

22 महीनों तक जांच करने के बाद म्युलर ने पेश की है रिपोर्ट

बता दें कि बीते हफ्ते विशेष वकील रॉबर्ट म्युलर ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कथित तौर पर रूस की भूमिका को लेकर एक जांच रिपोर्ट पेश की है, जिसे 22 महीनों तक जांच पड़ताल करने के बाद तैयार किया गया है। अमरीकी अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र को सौंपे अपने रिपोर्ट में म्युलर ने कई बातें कही है। इस रिपोर्ट के सारांश के कुछ हिस्से को बर्र ने रविवार को अमरीकी कांग्रेस को भेजी थी जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप और रूस के बीच कोई मिलीभगत नहीं थी। दोनों के बीच साठगांठ या फिर रूस के हस्तक्षेप के कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं। यह रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि आजतक इससे ज्यादा मजाकिया कोई आरोप नहीं हो सकता है, जो इतने लंबे जांच प्रक्रिया के बाद साबित कर रहा है कि रूस की कोई भूमिका नहीं थी। बता दें कि जब ट्रंप और रूस पर यह आरोप लगा था तो दोनोें ने ही इस बात से साफ इनकार किया था। हालांकि अभी रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद ही पूरी बात साफ हो पाएगी।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uzEA2j

No comments: