Rice Processing Mill : आप अगर अपना काम (बिजनेस) करने की सोच रहे हैं तो राइस प्रोसेसिंग मिल (Rice Mill) लगाने पर विचार कर सकते हैं। आप मात्र 3.50 लाख रुपए में राइस मिल लगा सकते हैं। अगर आपके पास इतना पैसा भी नहीं है तो आप 90 फीसदी तक लोन सरकार से ले सकते हैं। यानी कि आपके पास 35 हजार रुपए हैं तो आप राइस मिल लगाने की योजना पर काम कर सकते हैं। दरअसल, खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन ऐसे बिजनेस को 90 फीसदी तक फाइनेंशियली सपोर्ट करता है और ऐसे कारोबारियों को बैंकों के माध्यम से लोन दिया जाता है। हालांकि बड़े शहरों में छोटे राइस मिल की डिमांड कम हो गई हैं और ब्रांडेंड आटे की डिमांड बढ़ रही है, लेकिन मध्यम और छोटे दर्जे के शहरों में मिनी राइस मिल शुरू कर सकते हैं। या कुछ समय बाद आप ब्रांडेड बिजनेस से शुरुआत कर सकते हैं।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2Orq1au
No comments:
Post a Comment