आज की दौड़ भाग वाली जिंदगी में फिल्में ना सिर्फ एंटरटेनमेंट का बड़ा जरिया है बल्कि एक तरह का स्ट्रेस बर्नर भी है। आमतौर पर हम पढ़ाई या फिर अपने काम के बाद मन बहलाने के लिए फिल्में देखते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए फिल्में जिंदगी का अहम हिस्सा है। ये घंटो-घंटो तक अपनी पंसदीदा फिल्में देखते हैं। सीरिज वाली फिल्मों में तो यह क्रेज तरम पर पहुंच जाता है। ऐसा ही कुछ दिवानगी मार्वल सीरिज के लिए है। इस सीरिज की अब तक करीब दो दर्जन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। अगले महीने 26 अप्रेल को इसकी मोस्टअवेटेड किस्त Avenger Endgame रिलीज होने जा रही है।
जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आती जा रही है फैंस में उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। कुछ तो फैंस ऐसे भी हैं जो Endgame से पहले मार्वल सीरिज के सभी पार्ट लगातार देखना शुरू करने वाले हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप अपनी इस आदत से 70 हजार रुपए की ईनामी राशि जीत सकते हैं। एक वेबसाइट केबल टीवी डॉट कॉम दर्शकों को यह काम करने के लिए पैसा देने के लिए तैयार है।
वेबसाइट ने मार्वल फैंस को यह ऑफर देते हुए लिखा, 'क्या आपके अंदर आयरन मैन का धैर्य, कैप्टन अमेरिका का तप और एंट मैन जैसा खाली समय है? वेबसाइट के पास आपके लिए एक मिशन है। Avenger Endgame के प्रीमियर से पहले तक बैक टू बैक मार्वल सीरिज की सभी 20 फिल्में देखिए । ऐसा करने पर आपको ईनामी राशि के साथ ढेरों ईनाम भी जीतने का मौका मिलेगा।
हालांकि वेबसाइट की कुछ शर्ते भी हैं-
-पहले प्रतिभागी 18 साल से ऊपर होना चाहिए।
-प्रतिभागी सोशल मीडिया पर एक्टिव होना चाहिए। फिल्म देखते वक्त उन्हें लाइव ट्वीट के जरिए अपना एक्सपीरियंस भी लगातार बताना होगा।इसके अलावा उन्हें अपनी राय भी रखनी होगी।
-इसके अलावा वह अमेरिका का नागरिक होना चाहिए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HRxRc2
No comments:
Post a Comment