Anil Ambani's Reliance Communications Enterprises pledges 12.50 cr shares of RCom with IndusInd Bank अनिल अंबानी की मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब अनिल अंबानी को अपनी कपंनी के शेयर गिरवी रखने पड़ रहे हैं। रिलायंस कम्यूनिकेशन्स इंटरप्राइज ने रिलायंस कम्यूनिकेशन्स (आरकॉम) की अपनी 4.52 प्रतिशत होल्डिंग को गिरवी रख दिया है। इसमें 12.50 करोड़ शेयरों को इंडसइंड बैंक के पास गिरवी रखा गया है। सोमवार को बाजार खुलते ही रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में गिरावट देखी गई। रिलायंस इंफ्रा का शेयर 2.72 फीसदी की गिरावट के साथ 127 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।
from RSS Feed – Money Bhaskar https://ift.tt/2HErLMQ
No comments:
Post a Comment