Digital Communications Commission to discuss charging of spectrum fees on usage basis टेलीकॉम कंपनी यदि ट्राई की सिफारिश पर मंजूरी दे देती है तो 4जी इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को दोगुनी इंटरनेट की स्पीड दी जाएगी। ट्राई ने हाल ही में ई और वी स्पेक्ट्रम बैंड के डिलाइसेंस को मंजूरी देने की सिफारिश की है। आज आयोग की बैठक होने वाली है और उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में इसपर मंजूरी मिल सकती है। बैठक में यदि इसे मंजूरी मिल जाती है तो इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। आपको बता दें कि अभी तक दुनिया में ई और वी स्पेक्ट्रम बैंड की निलामी नहीं हुई है।
from RSS Feed – Money Bhaskar http://bit.ly/2DTuHSw
No comments:
Post a Comment