नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। अमरीका ने भी इस खौफनाक आतंकी हमले की निंदा की है। आतंक के मुद्दे पर अमरीका ने भारत के साथ होने का दावा किया है। अमरीका ने कहा कि इस कायराना और डरावना आतंकी हमले ने अंदर तक हिला दिया है। फ्रांस ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश समेत नेपाल ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने पुलवामा हमले की निंदा की है। साथ ही भारत सरकार के साथ हमदर्दी जताते हुए कहा कि पुलवामा में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई। हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।
United Nations: We strongly condemn today's attack in J&K's Pulwama. We express our deepest condolences to the families of those who lost their lives & to the people & Govt of India. We wish a speedy recovery to injured & call for those behind the attack to be brought to justice. pic.twitter.com/Qq9fPoANqg
— ANI (@ANI) February 14, 2019
Sri Lanka PM Ranil Wickremesinghe: I strongly condemn the brutal terrorist attack in Kashmir's Pulwama district — the worst ever terror attack in Jammu and Kashmir since 1989. I express my condolences to pm modi and the families of police officers who lost their lives. (file pic) pic.twitter.com/iAwSFmU2O8
— ANI (@ANI) February 14, 2019
Nepal Prime Minister KP Sharma Oli asserted that Indo-Nepal relations have reached new heights following the bilateral visits made during his tenure
— ANI Digital (@ani_digital) February 14, 2019
Read @ANI story | https://t.co/6lv20U0bJ0 pic.twitter.com/iPGea4clMp
वहीं पाकिस्तान ने अपनी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत की कार्रवाई से पहले ही पाकिस्तान ने सुरक्षा एजेंसियों और सेना को सतर्क कर दिया है। वहीं नेपाल सरकार ने भी पुलवामा आंतकी हमले की आलोचना की। नेपाल के प्रधानमंत्री ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
पहले भी अमरीका आतंक के मुद्दे पर भारत के साथ खड़ा रहा
गौरतलब है कि आतंकवाद के खिलाफ अमरीका लगातार भारत के साथ खड़ा रहा है। 2008 में मुंबई आतंकी हमले के समय भी अमरीका ने आतंक के मुद्दे पर भारत का साथ दिया था।
जैश-ए-मुहम्मद का मुखिया है मसूद अजहर
सीआरपीएफ काफिले पर हमले के लिए जिम्मेदार लेने वाला जैश-ए-मुहम्मद पाकिस्तान का आतंकी संगठन है। सन 2000 में मसूद अज़हर ने इस आतंकी संगठन की स्थापना की थी। मसूद अजहर पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त का रहने वाला है। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य भारत से कश्मीर को अलग करना है। संगठन के मुखिया मसूद अजहर को छुड़ाने के लिए भारतीय विमान का अपहरण किया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BETZCx
No comments:
Post a Comment