बोगोटा। लैटिन अमरीकी देश कोलंबिया में दो समूहों के बीच सशस्त्र संघर्ष में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। खबरों में बताया जा रहा है कि देश के सुरक्षा बलों का एक विद्रोही समूह के साथ शनिवार को जबरदस्त संघर्ष हुआ जिसमें विद्रोही समूह के 10 सदस्यों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह समूह 2016 में शांति वार्ता से अलग हो गया था। सेना ने अपने बुलेटिन में बताया है कि इस कार्रवाई का आदेश स्वयं राष्ट्रपति ने जारी किया था।
दो समूहों के बीच संघर्ष
कोलंबिया के विशेष बलों ने विद्रोही समूह के खिलाफ एक व्यपाक अभियान छेड़ दिया। बताया जा रहा है कि इस संघर्ष में विद्रोही समूह को भारी नुकसान पहुंचा है और समूह के नेता रहे रोड्रिगो कैडेट की मौत हो गयी। कोलंबिया के रक्षा प्रमुख गुइलेर्मो बोटेरो ने एक बयान में बताया, ‘‘हमने नौ गुरिल्लाओं को मार गिराया है। हमने कई विद्रोहियों को बंधक बना लिया है और क्षेत्र में लड़ाई जारी है।’’
विद्रोहियों ने डाले हथियार
सेना के अनुसार रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (एफएआरसी) के करीब 7,000 सदस्यों ने अपने हथियार डाल दिये हैं। खबरों में दावा किया जा रहा है कि करीब 1,700 विद्रोही अब भी संघर्षरत हैं। सेना ने दावा किया है कि विद्रोहियों को मादक पदार्थों की बिक्री से धन मिलता है। कोलंबिया की सेना के प्रवक्ता ने दावा किया है कि जल्द ही विद्रोही समापत कर दिए जाएंगे और उन पर काबू पा लिया जाएगा।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2WzefhT
No comments:
Post a Comment