एक महीने पुराने आईफोन में लगी आग, पैंट की जेब में हुआ धमाका - Silver Screen

एक महीने पुराने आईफोन में लगी आग, पैंट की जेब में हुआ धमाका

Share This

वाशिंगटन। अमरीका में एक नामी कंपनी के मोबाइल में आग लगने का मामला सामने आया है। इससे शख्स के पैर में चोट आई है। आईफोन एक्स एस मैक्स में अपने आप आग लगने का मामला सामने आया है। ये फोन साल 2018 में ही लॉन्च हुआ था। अमरीका के ओहियो में रहने वाले एक शख्स का कहना है कि उसने ये फोन एक महीने पहले ही खरीदा था, जिसमें 12 दिसंबर को आग लग गई। फोन लेने वाला का नाम जोश हिलार्ड है। हिलार्ड के अनुसार उसने आईफोन एक्सएस मैक्स को अपनी पैंट की जेब में रखा था और अचानक उसमें से धुआं निकलने लगा। जब उन्हें गर्म चीज एहसास हुआ तो वह घबरा गए। उसकी पैंट की जेब से हरे और पीले रंग का धुआं निकल रहा था।

फ्रंट स्क्रीन डैमेज हो चुकी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जोश ने बताया कि उनके ऑफिस के एक कर्मचारी ने आग बुझाने में मदद की। आग से फोन की हालत बेहद खराब हो चुकी थी। उसके फोन की फ्रंट स्क्रीन डैमेज हो चुकी है। इसके फ्रंट डिस्प्ले में आधी से ज़्यादा स्क्रीन डैमेज हो गई थी, जबकि फोन के बैक और साइड में भी डैमेज हो गया था। जोश का कहना है कि उन्होंने घटना के तीन हफ्ते पहले ही आईफोन एक्स एस खरीदा था। जोश ने कहा कि इस घटना के बाद वह ऐपल स्टोर गए,मगर एप्पल ने उन्हें नया फोन देने से इनकार कर दिया। जोश ने बताया कि घटना में उनके कपड़े और पैर का थोड़ा हिस्सा जल गया है। वहीं ऐपल की तरफ से उन्हें इस घटना में हुए नुकसान का कोई मुआवज़ा नहीं मिला। कंपनी ने इस मुद्दे पर भी अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LJ12xU

No comments: