NEWS - Silver Screen

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अमरीका के तनावपूर्ण संबंध जगजाहिर है। आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अमरीका ने पाक के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। इन्हीं सब मामलों पर पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की। इंटरव्यू में इसके अलावा पाक के इस वक्त सबसे करीबी देशों में एक चीन के बारे में भी चर्चा हुई।

पाकिस्तान टेररिस्ट सैंक्चुरी नहीं

इमरान ने इसके साथ ही कुछ समय पहले ही ट्विटर पर हुए ट्रंप के साथ वार पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी। बातचीत के दौरान जब उनसे पाक के आतंकी संगठनों का पोषण करने के संबंध में सवाल किया गया तो इमरान ने जवाब दिया कि विश्वभर को ये साफ करना चाह रहा हूं कि पाकिस्तान में किसी तरह का टेररिस्ट सैंक्चुरी नहीं है। उन्‍होंने अमरीकी डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि पाकिस्‍तान में आतंकी संगठन कहां मौजूद हैं और अगर उन्होंने बता दिया तो मैं उनके खिलाफ कार्रवाई करूंगा। इमरान ने आगे कहा कि यहां कोई आतंकी संगठन नहीं है।

अमरीका के साथ संबंध नहीं रखना

अपने इंटरव्यू में उन्‍होंने कहा कि पाक-अफगानिस्तान की सीमा पर सबसे ज्यादा सुरक्षा है। वहां अमरीकी सैटेलाइट और ड्रोन्स तैनात हैं, जिसकी मदद से वहां की हर हरकत पर हमारी नजर होती है। अमरीका-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों पर टिप्पणी करते हुए इमरान ने कहा हम उनके साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते जो हमारे मुल्‍क को एक किराए की बंदूक जैसा समझते हैं। जो हमें दूसरों की लड़ाई लड़ने के लिए पैसों का लालच देते हैं। इस तरह न केवल हमारा नुकसान होता है, बल्कि विश्वभर में हमारी गरिमा खराब होती है। इसके अलावा इससे पैसों की बर्बादी होती है।

तालिबान, चीन और ट्विटर वार पर भी बात

इसके साथ ही उन्होंने तालिबान, चीन और ट्विटर वार पर भी बात की। इमरान ने उन आरोपों को बेबुनियाद बताया जिसमें तालिबान नेताओं के पाक में छिपे होने का दावा किया गया। इमरान के मुताबिक सत्ता में आने के बाद उन्होंने सुरक्षाबलों के साथ बैठक कर इस संबंध में पूरी समीक्षा कराई है। वहीं चीन के मुद्दे पर उन्होंने कहा दाेनों देश के बीच संबंध एकतरफा नहीं है। हाल ही में ट्रंप के साथ हुए ट्विटर वार पर बात करते हुए उन्होंने कहा ये वार नहीं था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pm7tao

No comments: