कमल नाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री - Silver Screen

कमल नाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

Share This
कमल नाथ ही होंगे मध्यप्रदेश के अगले सीएम छिंदवाड़ा से दो बार के सांसद रहे श्री कमलनाथ जी मध्य प्रदेश के अगले सीएम होंगे उनके मध्य प्रदेश का सीएम बनने का रास्ता लागू हो चुका है और 17 दिसंबर 2018 को वे भोपाल के लाल परेड मैदान में मुख्यमंत्री के पद के रूप में शपथ लेंगे ज्ञात हो कि कमलनाथ एक उम्रदराज कांग्रेस नेता है जो काफी लंबे समय से कांग्रेस के साथ में जुड़े रहे हैं उनको इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा भी कहा जाता है इंदिरा गांधी के कार्यकाल में भी सक्रिय है और कई मंत्री पदों पर भी रहे कल रात को दिल्ली में हुई बैठक के बाद में कमलनाथ के मुख्य मुख्यमंत्री बनने का रास्ता क्लियर हो गया

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के अनुसार कोई भी डिप्टी सीएम नहीं होगा पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि मध्य प्रदेश में डिप्टी सीएम पद के लिए माधवराव सिंधिया उचित रहेंगे लेकिन उनके करने के बाद में मध्यप्रदेश में अब आगे से कोई कांग्रेस पार्टी के अनुसार डिप्टी सीएम पद के लिए दावेदार नहीं है ना ही ऐसा कोई पद मध्यप्रदेश में होगा

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने नाम का औपचारिक ऐलान होने के बाद कहा- मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मध्यप्रदेश की जनता के विश्वास के काबिल बना रहूं। कांग्रेस सरकार में मध्यप्रदेश सुरक्षित रहेगा। इस नई शुरुआत में मैं सभी को आश्वासन देना चाहता हूं कि हम अपने शपथ पत्र का हर वादा पूरा करेंगे। मध्यप्रदेश के मतदाताओं ने सच्चाई का साथ दिया। शपथ ग्रहण के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद फैसला करेंगे।

No comments: