NEWS - Silver Screen

दुबई। पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की घटना के बाद पहली बार सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान विदेश यात्रा पर हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस यात्रा के जरिए प्रिंस मोम्मद बिन सलमान अपनी छवि को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। प्रिंस पश्चिम एशिया में अपने करीबी सहयोगी देशों की यात्रा पर हैं। इसके बाद वह 30 नवंबर को अर्जेंटीना में जी-20 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे,जहां अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूरोपीय देशों के नेताओं और तुर्की के राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात होगी।

सऊदी अरब पर दबाव बनाए हुए हैं ट्रंप

गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के साथ अमरीकी संबंध का बचाव किया है जबकि तुर्की के राष्ट्रपति खशोगी हत्या मामले में सऊदी अरब पर दबाव बनाए हुए हैं। दो अक्टूबर को तुर्की में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में जमाल खशोगी की हत्या के बाद उनके शव के टुकड़े कर दिए गए थे। विशेषज्ञों के अनुसार सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की इस यात्रा का मकसद अपनी छवि सुधारना और सहयोगी देशों के साथ रिश्ते सुधारना है। अप्रैल में अमरीका की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने माइकल ब्लूमबर्ग, रूपर्ट मर्डोक, डिज्नी के प्रमुख बॉब आइगर, गूगल के सह संस्थापक सर्गेई ब्रिन, एप्पल के टिम कुक और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. बुश एवं अन्य लोगों से मुलाकात की थी। इस तरह से निकट भविष्य में वह इस तरह से पश्चिमी देशों की यात्रा कर इन आरोपों से पार करने की कोशिश करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BG6mi9

No comments: