लाहौर। इमरान खान के परिवार पर बेनामी संपत्ति का आरोप लगा है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में वहां की फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) द्वारा सौंपी गई एक सूची में प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन समेत 44 अहम राजनेता और सरकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिनके नाम से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बेनाम संपत्ति है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक धन के अवैध हस्तांतरण के एक मामले में एफआईए ने यह लिस्ट अनुलग्नक के तौर पर चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ को सौंपी है।
अन्य लोगों के नाम पर संपत्ति बनाई
एफआईए द्वारा सौंपी गई 44 लोगों की सूची में उन लोगों के नाम शामिल हैं,जिन्होंने अन्य लोगों के नाम पर संपत्ति बनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में इमरान खान की बहन अलीमा खानम का नाम संपत्ति के 'बेनामीदार'के तौर पर है। मामले में इमरान की बहन को डाक के साथ ई-मेल के जरिए एक नोटिस भी दी गई है,लेकिन उनके घर में काम करने वाले शख्स का कहना है कि वो विदेश में हैं।
आर्थिक और ऊर्जा मामले के प्रवक्ता का नाम शामिल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में सरकार के आर्थिक और ऊर्जा मामले के प्रवक्ता फारुख सलीम की मां का भी नाम शामिल है। जांच के मुताबित सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता मुमताज अहमद मुस्लिम के नाम 16 संपत्तियां और पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री अमीन फहीम की विधवा रिजवाना अमीन के नाम यूएई में चार संपत्तियां हैं। इस सूची में पूर्व सिनेटर अनवर बेग की पत्नी आयशा अनवर बेग के नाम पर यूएई में एक संपत्ति है,लेकिन इस संपत्ति का खुलासा उन्होंने अपने आयकर रिटर्न में किया है। अन्य गैर राजनीतिक लोगों में मशहूर गायक अदनान सामी की मां नोरीन सामी का नाम शामिल है,जिनके नाम तीन संपत्तियां हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CLS8gy

No comments:
Post a Comment