NEWS - Silver Screen

लाहौर। ईश निंदा के आरोप में पाकिस्तान में एक महिला को फांसी की सजा सुनाई गई है। इस मामले को लेकर बुधवार को महिला ने सुप्रीम कोर्ट में राहत की अपील थी,जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इस ईसाई महिला की यह अंतिम अपील थी। 2010 में सुनाई गई यह सजा पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई थी। गौरतलब है कि महिला पर आरोप था कि उसने इस्लाम के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी।

इस्लाम का अपमान किया

इस्लाम के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उनकी निंदा की गई थी,पड़ोसियों द्वारा गिलास में पानी पीने से मना करने पर उसने इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोले थे। यह पहला ऐसा मामला है जब चार बच्चों की मां को फांसी की सजा सुनाई गई है। कट्टरपंथियों का कहना है कि ईसाई महिला ने इस्लाम का अपमान किया है। उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए। अल्ट्रा-इस्लामवादी तहरीक-ए-लाबाइक पाकिस्तान (टीएलपी) पार्टी, ने उसकी निंदा की है। इस महीने की शुरुआत में संगठन ने बीबी के लिए "रियायत या नरमता" के खिलाफ चेतावनी दी थी। पाकिस्तान की अदालत में शीर्ष न्यायाधीश,मुख्य न्यायाधीश साकिब नासीर की अध्यक्षता में खंडपीठ ने सुबह 9 बजे फैसला सुनाया। पाक अदालत पर दबाव था कि वह इस सजा को न पलटे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PryKMP

No comments: