NEWS - Silver Screen

काबुलः आत्मघाती हमले से अफगानिस्तान एक बार फिर दहल गया है। यह हमला पश्चिमी काबुल के दशत-ए-बरची जिले में हुआ है। इस आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है, जबकि 68 लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि की है। यह हमला शाम को 4 बजकर 10 मिनट पर उस समय हुआ जब शैक्षिक अकादमी में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। आत्मघाती हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है मृतकों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस घटना की जिम्मेदारी लेने से आतंकी संगठन तालिबान ने इनकार कर दिया है।

पूरा इलाका सील
बताया जा रहा है कि जिस शैक्षिक अकादमी में आत्मघाती हमला हुआ है वह प्राइवेट है। यहां पर लड़के-लड़कियां उच्च शिक्षा के लिए पढ़ाई करने आते हैं। घटना के वक्त मौजूद लोगों का कहना है कि विस्फोट काफी तगड़ा था। मौके पर अभी भी दस से अधिक एंबुलेंस मौजूद हैं। फिलहाल घटनास्थल के चोरों तरफ और आस-पास सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

ये भी पढ़ेंः आतंकवाद के मुद्दे पर अफगानिस्तान के राजदूत ने की मोदी की तारीफ, भारत-अफगान आतंक से पीड़ित

 

आतंकियों ने की 30 सैनिकों की हत्या
उधर, तालिबान का अफगान सैनिकों के साथ खूनी खेल जारी है। उत्तरी अफगानिस्तान में दो जांच चौकियों पर हमले में कम से कम 30 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात आतंकवादियों ने जांच चौकियों में आग लगा दी। इस घटना की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि आगे भी इस तरह से हमले जारी रहेंगे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तालिबान ने अफगान सैनिकों पर हमले तेज कर दिए हैं। मंगलवार को तालिबान ने सैन्य अड्डे पर कब्जे के बाद 14 बख्तरबंद सैन्य वाहन, हथियार, गोलाबारूद पर कब्जा जमा लिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MOYLAQ

No comments: