काबुल। अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में एक पुलिस जांच चौकी पर तालिबान द्वारा किए गए हमले में अफगान सुरक्षा बल के कम से कम 16 सदस्य मारे गए और अन्य 19 लापता बताए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बगलान-ए-मर्कजी जिले में मंगलवार रात पुलिस जांच चौकी पर दर्जनों की संख्या में विद्रोहियों द्वारा हमला किए जाने के बाद लगभग 30 सैनिकों को घटनास्थल पर भेजा गया। प्रवक्ता ने कहा कि सैनिक जांच चौकी पर पहुंच नहीं पाए थे, तभी तालिबान विद्रोहियों ने उनपर घात लगाकर हमला कर दिया।
तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी
पुलिस अधिकारी ने कहा, "इस संघर्ष में सात पुलिसकर्मी और नौ सैनिक मारे गए और 19 अन्य लापता हैं।" बगलान प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता महमूद हकमल ने हमले की पुष्टि की और कहा कि इलाके में अभी भी छिट-पुट गोलीबारी जारी है। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा कि विद्रोहियों ने बगलान में दो सुरक्षा ठिकानों और सुरक्षा जांच चौकियों को कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तान: चरमपंथियों ने चेक प्वॉइंट पर किया हमला, 11 सैनिकों की मौत
सैन्य अड्डे पर तालिबान ने किया कब्जा
इससे पहले मंगलवार को ही तालिबान ने अफगान सुरक्षाबलों के साथ भीषण लड़ाई में एक सैन्यअड्डे पर कब्जा कर लिया थी और 17 सैनिकों की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि यह संघर्ष बीते शनिवार को सैकड़ों तालिबान आतंकवादियों के कैंप-ए-चेनायीहा अड्डे पर हमला और घेर लेने के बाद शुरू हुआ। यह सैन्य अड्डा फरयाब प्रांत के घोरमाच जिले में है, जिसमें करीब 106 सैनिक तैनात थे। प्रांतीय परिषद के एक अधिकारी सेबघतुल्ला सेलाब ने कहा, "घिरे हुए सैनिकों ने कड़ा प्रतिरोध दिखाया और हमलावरों से बीते तीन दिनों से लड़ाई लड़ी, लेकिन अड्डे पर अतंकवादियों ने कब्जा कर लिया गया क्योंकि सैनिकों के बार-बार आग्रह के बावजूद भी उन्हें कोई आपूर्ति या सहायता नहीं मिली।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OCbCa4
No comments:
Post a Comment