लाहौर। इमरान खान के पीएम बनने से पहले उनकी सुरक्षा को लेकर सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। पीएम हाउस में इमरान खान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार इमरान खान की सुरक्षा के लिए मर्सिडीज 600 की तैनाती की जा रही है। बता दें कि मर्सिडीज 600 बेहद ही आरामदायक और आलीशान गाड़ी है। इसके अलावा इसमें सुरक्षा संबंधी कई फीचर भी हैं।
UN की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, भारत पर हमले की फिराक में अलकायदा का नया आतंकी संगठन
नए पीएम के लिए आलीशान गाड़ी
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान अल्ट्रा-लक्जरी मर्सिडीज एस 600 मैबेक में सफर करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के पीएम हाउस में ऐसी 6 गाड़ियां पहुंचाई गई हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से हर एक मर्सिडीज की कीमत 18 करोड़ है और यह आधुनिक तकनीक से लैस है। इन कारों में पीएम की सुरक्षा को लेकर भी अच्छी खासी व्यवस्था भी करवाई गई है।
बम भी होगा बेअसर
मर्सिडीज एस 600 मैबेक कार पूरी तरह सुरक्षित है। इन कारों के ऊपर कोई बम या बुलेट असर नहीं करेगा। इन कारों को बम ब्लास्ट से भी कोई नुकसान नहीं होगा। बता दें कि पीएम हाउस में इन सुरक्षा फीचर्स से युक्त एक बीएमडब्लू एम 760 पहले से पहुंचा दी गई है। मर्सिडीज के इस अल्ट्रा-लक्जरी मॉडल में मैजिक बॉडी कंट्रोल है। अर्थात यह सड़क के हिसाब से खुद ब खुद अपना सस्पेंसन सेट कर लेती है। इस कार में जीवन की सभी जरुरी चीजों को सेट किया जा सकता है।
पाकिस्तान सेना ने हमेशा भारत्त पर पहले हमला किया है: अल्ताफ हुसैन
इमरान के लिए सजा सिंहासन
इमरान खान 18 अगस्त को पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ लेंगे। 13 अगस्त से पाकिस्तान की 15वीं नेशनल असेंबली का सत्र शुरू हो गया है। अब तक नेशनल असेम्बली के सदस्यों को शपथ दिलाने का काम चल रहा है। 18 अगस्त को इमरान खान के पीएम बनते ही पाकिस्तान में नयी सरकार अपना कार्यभार संभाल लेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ODcTxQ
No comments:
Post a Comment