US Presidential Debate: 15 अक्टूबर को ट्रंप-बिडेन के बीच होने वाली दूसरी बहस नहीं होगी - Silver Screen

US Presidential Debate: 15 अक्टूबर को ट्रंप-बिडेन के बीच होने वाली दूसरी बहस नहीं होगी

Share This

वॉशिंगटन। मियामी में अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) से पहले होने वाली दूसरी बहस को रद्द कर दिया गया है। यह डिबेट 15 अक्टूबर को होने वाली थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स (CPD) ने रिपब्लिकन उम्मीदवार व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) के बीच होने वाले वर्चुअल बहस को कैंसल कर दिया है।

15 अक्टूबर को मियामी में प्रस्तावित प्रेसिडेंशियल डिबेट के वर्चुअल आयोजन की घोषणा हुई थी। कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स CPD के अनुसार दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट को टाउन मीटिंग्स की तरह कराया जाएगा। इसमें उम्मीदवार दूरदराज वाले क्षेत्र से हिस्सा लेंगे। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह इस वर्चुअल प्रेसिडेंशियल डिबेट में भाग नहीं लेंगे।

Kyrgyzstan के राष्ट्रपति इस्तीफा देने को तैयार, संसद भवन की इमारत में जमकर तोड़फोड़

ट्रंप के अनुसार वह वर्चुअल डिबेट में हिस्सा लेकर समय को बर्बाद नहीं करेंगे। ट्रंप का दावा था कि दूसरी बहस में वे बिडेन को मात दे देंगे। वहीं ट्रंप के इस बयान पर जो बिडेन ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे कमीशन की ओर से दी गई सलाह को मानेंगे। उन्होंने कहा कि वह भी किसी तरह की बहस के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि अमरीका में तीन नवंबर को चुनाव होने हैं।

ट्रंप का रवैया लापरवाह बना रहा

गौरतलब है कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में भाग से पहले ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। निजी सचिव के संक्रमित होने के बाद ट्रंप और उनकी पत्नी मिलानिया का कोरोना टेस्ट हुआ था। जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि इसके बावजूद कोरोना को लेकर ट्रंप का रवैया लापरवाह बना रहा। ट्रंप करीब 4 दिन अस्पताल के बाद वाइट हाउस शिफ्ट हो गए थे। कोरोना के कारण ही कमीशन ने भी बहस को वर्चुअली कराने की घोषणा की थी। अब 22 अक्टूबर को तीसरी बहस का आयोजन होगा। इसे लेकर तैयारियां जारी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30SLWP5

No comments: