ट्रंप के चुनावी कैंपेन में भारत और पाकिस्तान की उठी बात, कुछ इस तरह का आया बयान - Silver Screen

ट्रंप के चुनावी कैंपेन में भारत और पाकिस्तान की उठी बात, कुछ इस तरह का आया बयान

Share This

नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) का प्रचार काफी जोर शोर से चल रहा है। चुनावी कैंपेन में ट्रंप की ओर से कई कई बुद्घिजीवी और पूर्व राजनयिक भी प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के साथ अमरीकी संबंधों को लेकर भी काफी बयान सामने आ रहे हैं। एक चुनावी में कैंपेन में जहां ट्रंप की ओर से प्रचार में अमरीकी पूर्व राजनयिक निक्की हैले ( Nikki Haley ) की ओर से काफी भारत और पाकिस्तान को लेकर ट्रंप प्रशासन के साथ उनके संबंधों पर खुलकर विचार व्यक्त किए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उन्होंने भारत और पाकिस्तान को लेकर क्या कहा है।

भारत के साथ संबंध कभी मजबूत नहीं हुए
वहीं उन्होंने भारत और अमरीका के संबंधों के बारे में कहा कि अमरीका के साथ भारत के साथ संबंध कभी मजबूत नहीं हुए, वहीं राष्ट्रपति ट्रम्प और पीएम मोदी आपस में काफी अच्छी तरह से मिलें हैं। ऐसे में हमें यह समझने की ज़रूरत है कि हम विदेश नीति कैसे बनाते हैं। आपको बता दें कि मौजूदा समय में पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे समर्थन करते हुए नजर आए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37Dc3h7

No comments: