Coronavirus: अमरीका में महामारी का कहर जारी, संक्रमण के मामले 62 लाख के पार पहुंचे - Silver Screen

Coronavirus: अमरीका में महामारी का कहर जारी, संक्रमण के मामले 62 लाख के पार पहुंचे

Share This

वाशिंगटन। अमरीका कोरोना वायरस के मामलों को लेकर अभी भी जूझ रहा है। यहां पर बीते 24 घंटे में मामलों की संख्या और मौत का आंकड़ा घटा है। मगर संक्रमण के नए मामले भी तेजी से आ रहे हैं। अमरीका में सोमवार तक 33,981 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 368 मौतें हुई हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमरीका में कोरोनोवायरस के कम से कम 6,207,040 मामले हुए हैं और कम से कम 187,643 लोग मारे गए हैं।

कुल संक्रमण और मृत्युदर

कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार तक बढ़कर 62 के पार पहुंच गई है। वहीं 1 लाख 87 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में भी कुल संक्रमितों की संख्या 38 लाख 62 हजार हो गई, यहां एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

सक्रिय मामले और रिकवरी रेट

अमरीका में अबतक 34.25 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 55 फीसदी है। 25 लाख 60 हजार एक्टिव मामले हैं। ऐसे लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं। इनकी दर 41 फीसदी है। वहीं ब्राजील में रिकवरी रेट 78 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से 30.31 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। 7.09 लाख यानी कि 18 फीसदी सक्रिय मामले हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अमरीका में कब आया कोरोना का पहला मामला

संयुक्त राज्य अमरीका में 21 जनवरी को कोरोनावायरस का पहला मामला दर्ज किया। यहां पर 28 अप्रैल तक 1 मिलियन मामलों तक पहुंचने में देश को 99 दिन लगे। इसके बाद 10 जून को 2 मिलियन मामलों तक पहुंचने में 43 और दिन लग गए। 8 जुलाई को 3 मिलियन मामलों को पार करने में 28 दिन लग गए। 23 जुलाई को 4 मिलियन मामलों को पार करने में केवल अमेरिका को 15 अतिरिक्त दिन लगे। 5 मिलियन से अधिक मामलों में जाने में अमरीका को 17 दिन लगे। राष्ट्र को 22 दिन लगे हैं, तब से 6 मिलियन मामलों तक पहुंचने के लिए। विश्व में केवल दो अन्य देशों में 1 मिलियन से अधिक कोविड-19 मामले दर्ज हुए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QDcvCu

No comments: