@ मुरैना.
पोरसा कस्बे में धनेटा रोड पर शुक्रवार की दोपहर एक किशोरी ने मनचलों की प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी के भाई ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तीन चार लडक़े सहित एक दो बच्चों का पिता भी उसका पीछा कर रहा था और तरह तरह से प्रताडि़त कर रहे थे। इसलिए उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पीएम के लिए भिजवाया और पड़ताल शुरू कर दी है।
नगर निगम कोरोना में व्यस्त, शहर की सड़कें बदहाल
मुरैना. कोरोना काल में नगर निगम ने सार्वजनिक स्थलों पर सफाई और सेनटाइजेशन के अलावा सभी निर्माण व विकास कार्य रोक दिए हैं। ओवरिब्रिज कॉंम्लेक्स के बगल से हाईस्कूल रोड जर्जर होकर उस पर पानी भरा है। यहां निकलने वाले दो पहिया वाहन और साइकिल चालक आए दिन गिरते हैं। कई बार नगर निगम में इस संबंध में सूचना देने के बावजूद समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। अब यह वार्ड कोरोना संक्रमित मिलने से सील्ड कर दिए गए हैं, जिससे आवागमन कम है, लेकिन सामान्य दिनों में दिन में 4-6 लोग बाइक, स्कूटर और साइकिल लेकर गिरते रहते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Wy56Xq
No comments:
Post a Comment