Lockdown 4.0 : डबरा-ग्वालियर और मुरैना बने हॉट स्पॉट, चंबल अंचल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 137 - Silver Screen

Lockdown 4.0 : डबरा-ग्वालियर और मुरैना बने हॉट स्पॉट, चंबल अंचल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 137

Share This

ग्वालियर। देश में आज से लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन प्रदेश के ग्वालियर चंबल अचंल में कोरोना संक्रमित की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार की शाम को चंबल के तीन जिले में 15 मामले निकले। जिसमें 8 ग्वालियर,मुरैना 5 और भिण्ड जिले के दो मामले सामने आए। इससे पहले बीते सात दिनों से हर दिन बड़ी संख्या में चंबल अंचल में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं।

breaking : जिले में एकसाथ मिले 7 कोरोना पॉजिटिव के मरीज, कलेक्टर ने लोगों से की अपील

16 से 20 घंटे काम कर रहे हैं कर्मवीर
ग्वालियर जिले में रविवार को एक साथ आठ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जिनमें चार लोग डबरा से,तीन लोग ग्वालियर के बेहट और एक मुंबई का है। ग्वालियर जिले में अब तक 72 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं डबरा में अब तक 25 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। हालांकि प्रशासन और स्वास्थ वभाग सहित अन्य लोग कोरोना से बचाव को लेकर दिन रात जुटे हुए हैं और वह 16 से 20 घंटे तक काम कर रहे हैं। इसके बाद भी कोरोना का कहर जिले में कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

Lockdown in Madhya Pradesh : चंबल में यह शहर बना हॉट स्पॉट, हर दिन बड़ी संख्या में आ रहे कोरोना संक्रमित

dabra-gwalior and morena became the big hotspot in madhya pradesh

यह मिले कोरोना संक्रमित

  • सुरेंद्र निवासी मुंबई
  • सूरज 19, बेहट ग्वालियर
  • भरतसिंह 25, बेहट ग्वालियर
  • कपूरी बाई 32,बेहट ग्वालियर
  • महेशचंद गुप्ता,डबरा
  • चंद्रकांता,डबरा
  • दिव्यांशी 14,डबरा
  • सिमरन वेदानी,डबरा
  • अजयवीर मुरैना
  • किशेारी देवी मुरैना
  • सत्यवीर मुरैना
  • मंजूदेवी मुरैना
  • रिनू मुरैना
  • राजवीर भिण्ड
  • ममता भिण्ड

डबरा ग्वालियर और मुरैना हॉट स्पॉट
गंगाराम रोहिरा की कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद डबरा का ठाकुर बाबा रोड क्षेत्र हॉट स्पॉट बन गया है। दो दिन में 14 कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के कारण प्रशासन के बीच हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में रविवाार की शाम को डबरा में एक साथ चार कोरोना के पॉजिटिव केस और सामने आ गए है। इससे पहले शनिवार को भी डबरा में आठ केस पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं डबरा में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या अब 25 हो गई है। एसके साथ ही एक की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है। ताजा आकंड़े के अनुसार डबरा ग्वालियर और मुरैना हॉट स्पॉट बन गए हैं।

covid 19 live updates : 5 people found of <a href=coronavirus positive today" src="https://new-img.patrika.com/upload/2020/05/06/youth_1_6110255-m.jpg">

कलेक्टर बोले अपना और परिवार का ध्यान रखें
ग्वालियर कलेक्टर ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को सावधानी बरतना आवश्यक है। ग्वालियर जिले में कोरोना वायरस के सभी मरीजों को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की स्थिति अभी स्थिर है। जिले के निवासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी को सावधानी बरतते हुए इस संकट की घड़ी में अपने और अपने परिवार के साथ आसपास के निवासियों का भी ध्यान रखने की आवश्यकता है।

चंबल में संख्या

  • ग्वालियर 72
  • मुरैना 34
  • शिवपुरी 04
  • श्योपुर 04
  • भिण्ड 19
  • दतिया 04


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WGbDAX

No comments: