कोरोना का कोहराम: दुनियाभर में मौत का आंकड़ा पहुंचा 60 हजार के पार, अमरीका संक्रमण से बेहाल - Silver Screen

कोरोना का कोहराम: दुनियाभर में मौत का आंकड़ा पहुंचा 60 हजार के पार, अमरीका संक्रमण से बेहाल

Share This

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनिया भर में 60 हजार से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इनमें लगभग आधे से अधिक मौतें केवल यूरोप में हुई हैं। विश्वभर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार चली गई है।

यूरोप में अब तक 44,132 मौतें हुई हैं,जो इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। दुनिया में 1,201,933 मामले आधिकारिक तौर पर घोषित किए गए हैं, जिनमें से आधे से अधिक यूरोप (6,10,846) में हैं। वहीं अमरीका में 311,357 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें मरने वालों की संख्या 8 हजार के पार पहुंच चुकी है।

स्पेन में 11 हजार से अधिक की मौत

कोरोना वायरस के चपेट में आने वाले इटली में अब तक 14,681 मौतें हो चुकी हैं। जबकि संक्रमितों की संख्या 1,19,827 तक पहुंच चुकी है। 19,758 लोग ठीक हो चुके हैं। स्पेन में कोरोना वायरस से 11,744 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के 1,24,736 मामले दर्ज किए गए हैं।

फ्रांस में अब तक 6,507 मौतें हुई हैं और 83,165 मामले सामने आए हैं। अमरीका में कोरोना से 7,159 लोगों की मौत हुई है और 9,772 लोग ठीक हो चुके हैं। ब्रिटेन में कोविड-19 की वजह से 4,313 लोगों की मौत हो चुकी है।

अफ्रीका में सबसे कम मामले

पूरे यूरोप में कुल 6,03,778 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 43,146 मौतें हुई हैं। अमरीका और कनाडा को मिलाकर 7,325 मौतों के साथ 2,90,219 मामले दर्ज किए गए हैं। एशिया में 1,15,730 मामले और 4,123 मौतें हुईं हैं। वहीं अफ्रीका में अन्य हिस्सों के मुकाबले कम मामले सामने आए हैं। यहां पर 332 मौतों के साथ 7,744 मामले दर्ज किए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yB4Rmj

No comments: