अमरीका: बीते तीन सप्ताह में पहली बार मौत के आंकड़े गिरे, 24 घंटे में 1258 लोगों ने जान गंवाई - Silver Screen

अमरीका: बीते तीन सप्ताह में पहली बार मौत के आंकड़े गिरे, 24 घंटे में 1258 लोगों ने जान गंवाई

Share This

वाशिंगटन। पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे अधिक तबाही वाला देश अमरीका ही है। यहां पर मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच चुका है। इस बीच अमरीका के लिए अब तक की सबसे बड़ी राहत की खबर है। शुक्रवार को कोरोना वायरस से मौत के जो आंकड़े आए हैं, इससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ समय के लिए संतुष्ट हो सकते हैं।

कोरोना वायरस से बचाएगा नासा का ये स्पेशल वेंटिलेटर, 37 दिन में हुआ तैयार

शुक्रवार को अमरीका में कोविड-19 से 1258 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा अमरीका को कुछ हिम्मत दे सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते तीन सप्ताह में यह आंकड़ा सबसे कम है। यह जानकारी जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से करीब दो हजार या उससे भी अधिक मौत के आंकड़े सामने आ रहे थे, मगर शुक्रवार को अचानक गिरावट देखी गई, जो कोविड-19 के खिलाफ जंग में अमरीका के लिए अच्छी खबर है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमरीका में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 1,258 लोगों की मौतें हुई हैं। देश में मौत का कुल आंकड़ा 51,017 पहुंच गया है? कोरोना वायरस ?? से मौत और संक्रमितों के मामले में अमरीका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें अमरीका में ही हुई हैं।

शुक्रवार को 1,258 लोगों की मौत अमरीका के लिए राहत की बात इसलिए भी है,क्योंकि गुरुवार को 3,176 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई थीं। विशेषज्ञों की मानें तो अमरीका में कोविड-19 के नए मामलों और मौतों में अब गिरावट देखने को मिल सकती है।

अगर दुनियाभर में कोरोना वायरस के आंकड़ों पर नजर डालें तो अमरीका इस लिस्ट में सबसे उच्च स्थान पर है। अमरीका के बाद इटली और स्पेन का नंबर आता है। इटली में कोरोना वायरस से जहां अब तक 25,969 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं स्पेन में 22,524 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीमारी ने जहां जन्म लिया उस देश यानी चीन में 4,632 लोगों ने अपनी जान गंवाईं है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S5ECLH

No comments: