बगदाद में अमरीकी दूतावास के पास पांच रॉकेट दागे, ईरान के हाथ होने का शक - Silver Screen

बगदाद में अमरीकी दूतावास के पास पांच रॉकेट दागे, ईरान के हाथ होने का शक

Share This

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में अमरीकी दूतावास के पास रविवार को रॉकेट हमला हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी दूतावास के पास पांच रॉकेट दागे गए हैं। हमले में किसी के घायल होने या मारे जाने की खबर नहीं है। हालांकि, अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पहले भी ऐसे हमले होते रहे हैं,जिनके आरोप ईरान पर लगे हैं।

इमरान खान के मंत्री का बेतुका बयान, कहा-लोग नवंबर-दिसंबर में ज्यादा खाते हैं रोटी

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बगदाद में ग्रीन जोन में स्थित अमरीकी दूतावास के पास दो रॉकेट दागे गए थे। ग्रीन जोन मध्य बगदाद में है,जहां सरकारी इमारतें और राजनयिक दूतावास स्थित हैं। गौरतलब है कि ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हवाई हमले में मौत के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है।

दूसरी ओर बगदाद में इराकी सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा। सरकार के कामकाज के तरीके और अमरीकी सुरक्षा बलों के लगातार देश में बने रहने को लेकर कई सप्ताह से चल रहे प्रदर्शनों के कारण इराक में काफी तनाव का माहौल बना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36qtQUx

No comments: