बीजिंग। चीनी राज्य परिषद का कहना है कि न्यू कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए वसंत त्योहार की अवधि को 2 फरवरी तक बढ़ाया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेजों,मिडिल व प्राइमरी स्कूलों और किंडरगार्टन में छुट्टियों की अवधि भी बढ़ाई जाएगी।
कोरोना वायरस का कहर जारी, अमरीका ने चीन को दी मदद की पेशकश
चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के विशेषज्ञ फंग लू चाओ के अनुसार न्यू कोरोना वायरस निमोनिया एक श्वसन संक्रमण है। यह एक दूसरे से फैल सकता है। इसलिए यात्रा और सभा में कम से कम भाग लें। देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने वसंत त्योहार के दिन घर में रहकर रिश्तेदारों के साथ मिलने की गतिविधियों को कम किया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य कमेटी के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अलावा चीन के सभी तीस प्रांतों और केंद्र शासित शहरों में न्यू कोरोना वायरस निमोनिया से संक्रमित कुल 2744 बीमारों की पुष्टि की गई है। संदिग्ध रोगियों की संख्या 5794 तक रही है। राजधानी बीजिंग समेत अनेक क्षेत्रों के चिकित्सक दल वूहान की सहायता में भेजे गए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37wNgbD
No comments:
Post a Comment