डोनाल्‍ड ट्रंप ने की ग्रेटा थनबर्ग का मजाक उड़ाने की कोशिश, उलटा पड़ गया दांव क्योंकि मिला ऐसा जवाब - Silver Screen

डोनाल्‍ड ट्रंप ने की ग्रेटा थनबर्ग का मजाक उड़ाने की कोशिश, उलटा पड़ गया दांव क्योंकि मिला ऐसा जवाब

Share This

वाशिंगटन। जलवायु परिवर्तन समस्या पर अपने कदमों के लेकर चर्चा में आई स्वीडन की युवा कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को हाल ही में टाइम मैगजीन ने 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है। जहां अपने भाषणों और कार्रवाईयों को लेकर ग्रेटा दुनियाभर से प्रशंसा बंटोर रहीं हैं, तो वहीं अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसी महाशक्तियां उनका मजाक उड़ाने से बाज नहीं आ रहीं। पहले भी ग्रेटा का माखौल बना चुके डोनाल्ड ट्रंप ने अब उनको इस सम्मान मिलने पर भी निशाना साधा है।

ट्रंप ने किया विवादित ट्वीट

ग्रेटा के 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुने जाने के अगले ही दिन ट्रंप ने एक विवादित ट्वीट किया। ट्रंप ने लिखा, 'बेहद हास्‍यास्‍पद! ग्रेटा को अपने गुस्‍से पर काबू पाने के तरीकों पर काम करना चाहिए और इसके बाद दोस्‍तों के साथ एक अच्‍छी पुरानी फैशनेबल मूवी देखने जाना चाहिए। चिल ग्रेटा, चिल ग्रेटा!।'

ग्रेटा ने भी किया जोरदार पलटवार

जलवायु समस्या पर तीखे भाषण देनेवाली ग्रेटा ने ट्रंप के इस मजाक का भी बड़ी बेबाकी से जवाब दिया है। ट्रंप के ट्वीट के बाद ही ग्रेटा ने अपने ट्विटर हैंडल का बायो-डिस्क्रिप्शन बदल दिया है। ग्रेटा ने अब अपने बारे में लिखा है, 'अपने एंगर मैनेजमेंट पर काम कर रही एक टीनएजर। फिलहाल चिल कर रही हूं और एक दोस्‍त के साथ अच्‍छी पुरानी फैशनेबल मूवी देख रही हूं।'

screenshot_from_2019-12-13_08-50-40.png

ट्रंप ही नहीं पुतिन ने भी उड़ाया ग्रेटा का मजाक

आपको याद दिला दें कि ट्रंप पहले भी ग्रेटा पर ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं। सिर्फ ट्रंप ही नहीं, रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन भी ग्रेटा की आलोचना कर चुके हैं। पुतिन ने ग्रेटा को 'कुछ लोगों के हाथों का हथियार' बताया था। ग्रेटा इस साल सितंबर में संयुक्‍त राष्‍ट्र में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित एक सम्‍मेलन में अपने भाषण को लेकर काफी चर्चा में रहीं थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34acWIM

No comments: