हांगकांग। लंबे समय से विरोध और प्रदर्शनों की आग में जल रहे हांगकांग से एक बड़ी खबर आ रही है। रविवार को शांतिपूर्ण विशाल जनसभा करते-करते फिर से एक बार जमकर हिंसा हुई। दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने हाईकोर्ट की बिल्डिंग के बाहर आंदोलनकारियों ने स्प्रे पेंट का इस्तेमाल करते हुए नारे लिखे। इसके बाद जब उन्हें रोकने के लिए सख्ती दिखाई गई तो मामला बेहद खराब हो गया।
एक तरफ से पेट्रोल बम तो दूसरी आंसू गैस के गोले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक तरफ आंदोलनकारियों ने पेट्रोल बम फेंकने शुरू किए तो दूसरी तरफ पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए। पुलिस की माने तो दंगाइयों के समूह द्वारा फेंके गए पेट्रोल बम के कारण हाई कोर्ट के बाहर आग लग गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ाने का आरोप लगाया है। यही नहीं, आंदोलनकारियों ने दो अन्य इलाकों में कुछ बैंकों की इमारतों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया है।
छह महीने में 6022 की गिरफ्तारी
हाईकोर्ट के बाहर हमले की हांगकांग बार एसोसिएशन ने निंदा की है। एसोसिएशन ने इसे आगजनी और उपद्रव वाली वारदात बताया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि पिछले हफ्ते कुल 42 लोगों की गिरफ्तारी गई है। इसके साथ ही बीते छह महीने के आंदोलन में गिरफ्तार हुए लोगों का आंकड़ा 6022 पहुंच गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38nR7bV
No comments:
Post a Comment