इराक में भड़के प्रदर्शनकारियों ने जलाया ईरानी वाणिज्य दूतावास, जानिए क्या है पूरा माजरा? - Silver Screen

इराक में भड़के प्रदर्शनकारियों ने जलाया ईरानी वाणिज्य दूतावास, जानिए क्या है पूरा माजरा?

Share This

बगदाद। इराक में सरकारी विरोधी प्रदर्शनों के दौरान बुधवार को एक उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने दक्षिण नजप में स्थित इरानी वाणिज्य दूतावास को आग के हवाले कर दिया। इस पूरे वाकए के दौरान प्रदर्शनकारी 'इराक से ईरान बाहर' का नारा लगाते नजर आए। इस बारे में इराक के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है।

ईरानी दूतावास पर दूसरा बड़ा हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों के बिल्डिंग में आग लगाने से पहले की दूतावास के कर्मचारी वहां से भागने में सफल रहे। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में ही यह ईरानी दूतावास पर दूसरा बड़ा हमला है। इसके तीन हफ्ते पहले भी शिया के पवित्र शहर करबला में भी ईरानी दूतावास पर हमला हुआ था।

इस कारण ईरान से नाराज है इराकी प्रदर्शनकारी

वहीं, लगभग दो महीने से इराक में जारी सरकारी विरोधी प्रदर्शनों के अंतर्गत करीब 344 लोगों की मौत हुई है। लोग देश में फैले भ्रष्टाचार, अव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और अधिक रोजगार व बेहतर जनसुविधाओं की मांग कर रहे हैं। लेकिन, प्रदर्शनकारियों का मानना है कि ईरान देश के आतंरिक मामलों में दखल दे रहा है और सरकार को समर्थन दे रहा है। गौरतलब है कि ईरान का इराक के सरकार को और कई शक्तिशाली स्थानीय शिया मुस्लिम सैनिकों को समर्थन देता है। ईरान ने कई बार प्रदर्शनकारियों को 'कानूनी संरचनाओं के ढांचे' के अंतर्गत ही बदलाव तलाशने की नसीहत दी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2soKs0K

No comments: