अमरीकी सेना के साथ अचानक काबुल पहुंच गए ट्रंप, कहा- तालिबान के साथ फिर से शुरू हुई वार्ता - Silver Screen

अमरीकी सेना के साथ अचानक काबुल पहुंच गए ट्रंप, कहा- तालिबान के साथ फिर से शुरू हुई वार्ता

Share This

काबुल। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बिना किसी घोषणा के ही अचानक अफगानिस्तान पहुंच गए। वहां पहुंचकर ट्रंप ने महीनों से रूकी हुई अफगान-तालिबान वार्ता को दोबारा से शुरू कर दिया है। गुरुवार को अफगानिस्तान पहुंचे ट्रंप ने कहा कि अमरीका ने अब तालिबानी विद्रोहियों से दोबारा बातचीत शुरू कर दी है।

'थैंक्सगीविंग' छुट्टियां मनाने अफगानिस्तान पहुंच गए ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप अमरीकी सैनिकों के साथ 'थैंक्सगीविंग' छुट्टियां मनाने निकले थे। लेकिन किसी को कहां पता था कि ट्रंप बिना किसी अनाउंसमेंट के ही अफगानिस्तान पहुंच जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने काबुल के बाहरी हिस्से में स्थित बाग्राम एयरबेस पर तैनात अमरीकी सैनिकों के साथ बातचीत की। बताया जा रहा है कि ट्रंप ने इस दौरान खुद भी सैनिकों को भोजन परोसा।

पाकिस्तान: कोर्ट के फैसले से पहले हुई थी आपात बैठक, खुद बाजवा भी हुए शामिल और लिया निर्णय

अब तालिबान भी सीजफायर के लिए तैयार

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'तालिबान एक समझौता करना चाहता है और हम उनके साथ बैठक कर रहे हैं। हम पहले से ही संघर्ष विराम करने के पक्ष में थे, लेकिन वे संघर्ष विराम नहीं करना चाहते थे। हालांकि, अब वे संघर्ष विराम करना चाहते हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34viCht

No comments: