ग्वालियर. नेपाल में आयोजित होने वाले साउथ एशियन गेम-2019 के लिए चयनित भारतीय सीनियर बास्केटबॉल टीम में ग्वालियर के खिलाड़ी हर्षवर्धन सिंह का चयन हुआ है। हर्षवर्धन ग्वालियर के पहले खिलाड़ी है जिसने सीनियर टीम में स्थान बनाया है। हर्षवर्धन 3/3 भारतीय टीम में चयन हुआ है। भारतीय बास्केटबॉल पहला मैच 6 दिसंबर को खेलेगी।
बैंगलुरु में आयोजित सीनियर भारतीय बास्केटबॉल में शामिल हर्षवर्धन बातचीत में कहा, सीनियर टीम में चयन से उत्साहित हूं। बचपन से लक्ष्य था कि भारतीय सीनियर टीम में खेलूं वह आज सच हो गया। लेकिन यह मेरा पड़ाव नहीं है 2020 ओलंपिक खेलना मेरा लक्ष्य है। साउथ एशियन गेम में सीनियर खिलाडिय़ों के साथ खेलकर काफी कुछ सीखने को मिलेगा, गेम इप्रूव भी होगा। हम लगातार कैम्प में अभी तक आपस में ही खेल रहे थे। यह मेरे लिए बड़ा टूर्नामेंट है। विरोधी टीमों के खिलाफ खेलने से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
ये है उपलब्धियां
2013 में नासिक में खेली गई राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
2014 बेहतर खेल प्रदर्शन देखकर यूरोप बास्केटबॉल एकेडमी की ओर से खेला
2015 में ढाका में खेली गई एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप प्रतिनिधित्व किया
2017 में सबा इंटरनेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता
2018 थाईलैंड में खेली जाने वाली अंडर-19 एशियन चैम्पियनशिप में भाग लिया
2019 बेंगलुरु में आयोजित सीनियर भारतीय टीम कैम्प के लिए चयन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34B51p2
No comments:
Post a Comment