राजौरी/एलओसी। भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर एकबार फिर से तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। ऐसी खबर है कि भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी पर सेना के जवानों की संख्या बढ़ा दी है। साथ ही अपनी तोपों को भी एलओसी पर तैनात करने की योजना बना रहा है।
भारतीय सेना ने रविवार को उड़ा दिए थे 3-4 आतंकी कैंप
बता दें कि रविवार को भारतीय सेना ने पीओके के तंगधार सेक्टर में एकबार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने करीब 3-4 आतंकी कैंपों को आर्टिलरी गन से उड़ा दिया था। इस कार्रवाई में करीब 6-10 पाकिस्तानी सैनिक और कई आतंकियों के मारे जाने की जानकारी मिली थी। भारतीय सेना की इसी कार्रवाई से पाकिस्तान जबरदस्त तरीके से बौखला गया है।
भारत में रिहायशी इलाकों को निशाना बना सकता है पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने अपनी तोपों को एलओसी के करीब तैनात करने का काम शुरू कर दिया है। टैंकों को भी सीमा की तरफ बढ़ाया जा रहा है। साथ ही सोमवार को सैनिकों की संख्या भी एलओसी पर बढ़ा दी गई। हालातों को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान युद्ध की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना भारत में रिहायशी क्षेत्र को निशाना बनाकर गोलाबारी कर सकती है।
पाक सेना के अधिकारियों ने किया LoC का दौरा
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के उच्च अधिकारियों और ISI के अधिकारियों ने एलओसी का दौरा किया है। इस दौरे के बाद अधिकारियों ने सेना को कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसकी थोड़ी जानकारी भारतीय खुफिया एजेंसियों को भी लग गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2pBlN7H
No comments:
Post a Comment