रियाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, सऊदी के क्राउन प्रिंस से कई मुद्दों पर होगी चर्चा - Silver Screen

रियाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, सऊदी के क्राउन प्रिंस से कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Share This

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात सऊदी अरब पहुंच चुके हैं। वह एयर इंडिया के विशेष विमान से रियाद के किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट उतरे, यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद के आमंत्रण पर पहुंचे हैं।

अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ कई मुद्दों पर वार्ता करेंगे। मोदी की इस पश्चिम एशियाई देश में यह यात्रा कई मायनों में खास मानी जा रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री तेल-गैस, नवीकरणीय ऊर्जा और नागरिक उड्डयन समेत विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने के लिए करीब दर्जन भर अहम समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में सऊदी अरब दौरा किया था। पीएम मोदी इस बार रुपे कार्ड लॉन्च करेंगे, साथ ही फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीशटिव (FII) के तीसरे सत्र में भी शामिल होंगे। वह मंगलवार रात में ही दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे। विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक मामले) टीएस तिरूमूर्ति के अनुसार जिन अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे उनमें भारत-सऊदी अरब कूटनीतिक साझेदारी परिषद की शुरुआत करना शामिल है। रुपे कार्ड शुरू करने पर समझौता तथा दोनों देशों की ई-प्रवास प्रणाली के बीच समन्वय लाने पर अलग समझौता शामिल है।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ngg3sc

No comments: