इस्लामाबाद। नवाज शरीफ के बाद पाकिस्तान के एक और पूर्व प्रधानमंत्री भी बीमार पड़ गए हैं। वह जेल की सजा काट रहे हैं। वह भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। मेडिकल बोर्ड ने उन्हें जेल से अस्पताल ले जाने की राय दी है। प्राकृतिक गैस की खरीद फरोख्त मामले में वह भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे हैं। फिलहाल अदियाला जेल में हैं।
चिकित्सा बोर्ड ने 60 साल के पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता के हर्निया के ऑपरेशन कराने की सिफारिश की है। मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके मूत्राशय और गुर्दे में पथरी है।
वहीं पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ भी गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्हें बीते हार्ट अटैक पड़ने की खबर सामने आई थी। उन्हें लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। अब्बासी की सोमवार को जवाबदेही अदालत में पेशी के दौरान उनके वकील ने एलएनजी घोटाले की सुनवाई टीवी पर प्रसारित करने की याचिका दी। अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 तक देश के प्रधानमंत्री थे।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Judwtn
No comments:
Post a Comment