मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचा युवक, टीआई बोले-मंदिर पर कमस खाओ की हुई है मारपीट - Silver Screen

मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचा युवक, टीआई बोले-मंदिर पर कमस खाओ की हुई है मारपीट

Share This

शिवपुरी. कोतवाली शिवपुरी में गुरुवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसमें एक हम्माल ने पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट से पैर फैक्चर होने व 850 रुपए छीनने का आरोप लगाया। उधर पुलिसकर्मियों सहित कोतवाली टीआई का कहना है कि यह आरोप गलत है, यदि ऐसा है तो वो हम्माल मंदिर पर कसम खा ले। इस पर हम्माल ने कहा कि यदि मंदिर पर कसम खाने से ही सब हो रहा है, तो फिर यह थाने और न्यायालय क्यों बनाए गए। मामले की शिकायत एडीशनल एसपी से की है।

शहर के कमलागंज निवासी सोहिल पुत्र चंदू खां ने एएसपी को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि 1 सितंबर को अनाज मंडी शिवपुरी में मजदूरी कार्य कर रहा था, उसी समय तीन पुलिसकर्मी खांडेराव धाकड़, राजकुमार व अमृतलाल वहां आए और मुझे पकडकऱ कोतवाली ले आए। सोहिल ने बताया कि मंडी पर जुआ चल रहा था और पुलिस को देखकर जुआरी तो वहां से भाग गए, लेकिन पुलिस वाले मुझे पकड़ ले गए और बुरी तरह मारपीटकर दी, जिससे मेरे पैर में फैक्चर हो गया तथा मूंदी चोटे आई हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने मेरी जेब से 850 रुपए भी छीन लिए तथा धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत की तो ऐसा केस कायम करेंगे कि जेल से छूट नहीं पाएगा। पीडि़त ने बताया कि गुरुवार को जब मैं शिकायती आवेदन देने कोतवाली आया तो यहां टीआई कोतवाली ने मुझे अपशब्द कहते हुए भगा दिया। बाद में इस मामले का शिकायती आवेदन एडीशनल एसपी गजेंद्र सिंह कंवर को दिया है।

टीआई और पीडि़त के बीच यह हुई बातचीत
कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव ने सोहिल से कहा कि यदि तुम सही कह रहे हो तो कोतवाली परिसर में यह मंदिर है, यहां पर कसम खा जाओ कि यह घटना तुम्हारे साथ हुई है। इस पर सोहिल ने कहा कि यदि मंदिर पर कसम खाने से ही न्याय करना है तो फिर यह थाने और न्यायालय काहे के लिए खोल रखे हैं। इस पर टीआई ने कोई जवाब नहीं दिया।

हां मेरे पास शिकायत आई है और मैने मामले की जांच एसडीओपी शिवपुरी को दे दी है। क्योंकि जो व्यक्ति पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहा है, उसकी एड़ी में चोट है, जबकि अमूमन यह चोट भागने या जंप करने से लगती है। जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
गजेंद्र सिंह कंवर, एएसपी शिवपुरी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HNOR20

No comments: