गैंगरेप आरोपी के खिलाफ सडक़ों पर उतरे लोग, दी चेतावनी - Silver Screen

गैंगरेप आरोपी के खिलाफ सडक़ों पर उतरे लोग, दी चेतावनी

Share This

ग्वालियर। होटल उपकार में नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस मामले में नामजद होटल मालिक पियूष जैन की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए लोगों ने सोमवार की शाम सडक़ों पर रैली निकाली और कलेक्टे्रट के सामने सडक़ पर बैठकर प्रदर्शन किया। खास बात यह कि लोगों ने इस मामले में सीएसपी व एडीएम से बात करने से ही इनकार कर दिया उनकी जिद पर कलेक्टर को स्वयं बाहर आना पड़ा।

 

नाग ने ऐसे लिया नागिन की मौत का बदला, हैरान कर देगी यह स्टोरी, देखें VIDEO

 

जैन समाज ने भी उक्त मामले में पीडि़त परिवार के साथ खड़े होने का निर्णय लेते हुए आरोपी पियूष जैन के परिवार को सख्त चेतावनी भी दी है। तमाम सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों ने शाम 4 बजे करीब ढाई सौ लोग होटल उपकार के सामने एकत्रित हुए, जिसमें बालिका के साथ दुष्कृत्य किया गया था। यहां लोगों ने होटल मालिक और गैंगरेप के आरोपी पियूष जैन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की।

 

DFO कार्यालय ने जारी किया ऐसा पत्र, ये संदेश आगे भेजो तो होगा प्रमोशन और फिर

 

यहां से रैली के रूप में गोपीनाथ की पुलिया होते हुए लोहिया बाजार स्थित पियूष जैन के घर के बाहर पहुंचे और करीब 15 मिनट तक नारे लगाए। रैली वहीं खत्म होनी थी, लेकिन लोगों ने इसे हनुमान चौराहा तक बढ़ाने का निर्णय लिया और आगे बढ़ गए। हनुमान चौराहा के बाद सभी लोगों ने कलेक्टे्रट का घेराव करने का फैसला लिया। कलेक्टे्रट के गेट पर पहुंचकर लोगों ने आरोपी पियूष जैन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। इस मामले में पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाते हुए लोगों ने आक्रोश जताया।

 

National Sports Day : मां का सपना साकार करने बेटा ने चुना बास्केटबॉल, जानिए इस खिलाड़ी की सफलता का राज

 

इस दौरान सीएसपी लोगों के बीच पहुंचे तो उन्होंने कहा कि वे सिर्फ कलेक्टर से अपनी बात कहेंगे। कुछ देर बाद एडीएम आए तो लोगों ने उन्हेंं भी लौटा दिया और सडक़ पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। कुछ लोगों ने तो सडक़ पर आवागमन भी रोक दिया। इसी बीच कलेक्टर ने संदेश भेजा कि प्रदर्शन करने वालों में से कुछ लोग अंदर आ जाएं या फिर सभी महिलाओं को उनसे मिलने के लिए भेज दिया जाए। लेकिन लोग कलेक्टर को बाहर बुलाने की बात पर अड़े रहे। अंतत: कलेक्टर को बाहर आना ही पड़ा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PG8787

No comments: